अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने अपनी कार क्लासिक की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी इस कटौती के जरिये मारुति की डिजायर और होंडा की अमेज को टक्कर देने का इरादा रखती है. कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, क्लासिक रेंज की कारें 4.99 लाख रुपये से 7.59 लाख रुपये तक में मिलेंगी.
कंपनी ने दाम घटाकर कार बाजार में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है. कंपनी ने दाम घटाने के लिए अपने ऑपरेशन को किफायती बनाया और खर्च में कटौती की.
इस कार में ड्यूरोटेक 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जबकि इसका डीजल इंजन 1.4 टीडीसीआई ड्यूराटोर्क है, जिसका माइलेज अच्छा है. कंपनी का दावा है कि डीजल इंजन वाली कार एक लीटर में हाईवे पर 31 किलोमीटर से भी अधिक की माइलेज देती है.
इस कार में कई फीचर हैं, मसलन फ्रंट फॉग लैंप्स, रीयर डिफॉगर और फ्रंट पैसेंजर सेफ्टी एयर बैग. इसका डिजाइन ऐरोडायनेमिक है. इसका इंटीरियर भी शानदार है और इसकी बॉडी बेहद मजबूत है.