scorecardresearch
 

फोर्ड की कारें फिगो, ईको स्पोर्ट्स, क्लासिक, एंडेवर हुईं सस्ती एक्साइज ड्यूटी में राहत के बाद

अंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने भी अपनी कारों की कीमतों में कमी कर दी. शुक्रवार को कंपनी ने इस बाबत ऐलान किया. अधिकतम कमी 1.07 लाख रुपये की हुई है.

Advertisement
X
फोर्ड इको स्पोर्ट्स
फोर्ड इको स्पोर्ट्स

अंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने भी अपनी कारों की कीमतों में कमी कर दी. शुक्रवार को कंपनी ने इस बाबत ऐलान किया. अधिकतम कमी 1.07 लाख रुपये की हुई है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एक्साइज ड्यूटी में हालिया कमी का फायदा हमने अपने कस्टमर्स को देने का फैसला किया है. इसी के चलते फोर्ड फिगो, क्लासिक, ईको स्पोर्ट, फिएस्टा और एंडेवर की कीमतें रिवाइज की गई हैं.

कौन सी कार कितनी सस्ती
फोर्ड फिगो की कीमत 23,399 रुपये तक घटाई गई है. फोर्ड की क्लासिक कार की कीमत में भी 24,056 रुपये की कमी आई है. फोर्ड की चर्चित कॉम्पैक्ट एसयूवी ईको स्पोर्ट की कीमत 25,947 रुपये घटाई गई है. फिएस्टा और एंडेवर के दाम भी क्रमशः 32,961 और 1,06,753 रुपये घटाए गए हैं.

ट्रक और बस भी सस्ते
इसके अलावा फोर्ड कंपनी ने अपने कमर्शल व्हीकल आयशर ट्रक और बसों की कीमत भी घटा दी है. यह फैसला 18 फरवरी से प्रभाव में है. इस सेग्मेंट में भी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 4 फीसदी की कटौती की थी.

Advertisement
Advertisement