scorecardresearch
 

फोर्ड इंडिया ने EcoSport के कुछ संस्करण की बुकिंग रोकी

फोर्ड इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारी मांग के कारण अपने कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स उपयोगिता वाहन ‘इको स्पोर्ट्स’ के कुछ संस्करणों की बुकिंग रोक दी है.

Advertisement
X
फोर्ड इको स्पोर्ट्स
फोर्ड इको स्पोर्ट्स

फोर्ड इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारी मांग के कारण अपने कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स उपयोगिता वाहन ‘इको स्पोर्ट्स’ के कुछ संस्करणों की बुकिंग रोक दी है.

Advertisement

फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने बगैर अधिक ब्यौरा दिए कहा, 'हमें कुछ संस्करणों के लिए लंबी प्रतीक्षावधि का सामना करना पड़ रहा है और हमने कुछ संस्करणों की बुकिंग तात्कालिक रूप से रोक दी है.'

फोर्ड इंडिया ने 26 जून को ‘इको स्पोर्ट्स’ को पेश किया था और कंपनी ने कहा कि इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही 17 दिनों के भीतर उसे 30,000 वाहनों के लिए बुकिंग मिली.

Advertisement
Advertisement