विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस माह अब तक घरेलू बाजार में 8,400 करोड़ रुपये का निवेश किया. नियम उदार किए जाने व सकारात्मक वैश्विक संकेतों से एफपीआई का निवेश बढ़ा है.
बढ़ा निवेश
डिपाजिटरियों के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में अब तक एफपीआई ने शेयर बाजारों में 7,261 करोड़ रूपये व ऋण बाजार में 1,154 करोड़ रूपये का शुद्ध निवेश किया है. इस तरह उनका इस माह कुल शुद्ध निवेश 8,415 करोड़ रूपये या 1.32 अरब डॉलर रहा. इससे पहले जून में एफपीआई ने ऋण व इक्विटी बाजार से 1,600 करोड़ रूपये व मई में 14,272 करोड़ रूपये निकाले थे.
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न उद्योगों के लिए संयुक्त एफडीआई ढांचे को मंजूरी के बाद निवेशकों का भरोसा बढा है. इस भारी निवेश के बाद 2015 में अभी तक पूंजी बाजार में एफपीआई का निवेश 86,842 करोड़ रूपये या 14 अरब डॉलर पर पहुंच चूका है.