scorecardresearch
 

फोर्टिस हेल्थकेयर के अध‍िग्रहण की रेस में मुंजाल-बर्मन ने मारी बाजी, बोर्ड ने दी मंजूरी

पिछले लंबे समय से फोर्टिस हेल्थकेयर को बेचने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. फोर्टिस के बोर्ड ने दोनों कंपनी के संयुक्त निवेश को मंजूरी दे दी है. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इस डील को शेयर होल्डर की अनुमति मिलना बाकी है.

Advertisement
X
फोर्टिस हेल्थकेयर
फोर्टिस हेल्थकेयर

Advertisement

पिछले लंबे समय से फोर्टिस हेल्थकेयर को बेचने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. फोर्टिस के बोर्ड ने हीरो इंटरप्राइजेस के सुनील कांत मुंजाल और बर्मन परिवार की तरफ से सौंपे गए संयुक्त निवेश को मंजूरी दे दी है. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इस डील को शेयर होल्डर की अनुमति मिलना बाकी है.

फोर्टिस हेल्थकेयर को बेचने की कवायद पिछले काफी समय से चल रही थी. इसे खरीदने के लिए हीरो इंटरप्राइजेस के सुनील कांत मुंजाल और बर्मन परिवार ने संयुक्त तौर पर अपना निवेश प्रस्ताव रखा था. इनके अलावा मनिपाल अस्पताल, IHH हेल्थकेयर और रेडियंट लाइफ केयर-केकेआर ने भी इसे खरीदने के लिए बोली लगाई थी.

हेल्थकेयर कंपनी को खरीदने के लिए आई इन सभी डील में से कंपनी के बोर्ड ने हीरो और बर्मन फैमिली के संशोध‍ित प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बता दें कि पहले इन दोनों ने 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बाद में उन्होंने इसमें संशोधन कर इसे 1800 करोड़ रुपये का कर दिया था.

Advertisement

निवेश को मंजूरी मिलने के बाद ये दोनों ग्रुप फोर्ट‍िस हेल्थकेयर में 1800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. इसमें से 800 करोड़ रुपये का निवेश इक्व‍िटी शेयर के जरिये किया जाएगा. वहीं, 1000 रुपये का निवेश प्रेफरेंश‍ियल वारंट इश्यू के जरिये किया जाएगा.

सुनील कांत ने फोर्टिस बोर्ड  के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें खुशी है कि बोर्ड ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर धारक भी हमारे प्रस्ताव को पसंद करेंगे और मंजूरी देंगे.

Advertisement
Advertisement