scorecardresearch
 

फॉर्च्यून की सबसे पावरफुल बिजनेसवुमन लिस्ट में नूई, ये दो भारतीय भी शामिल

Advertisement
X
दुनिया की सबसे पावरफुल बिजनेसवुमन लिस्ट
दुनिया की सबसे पावरफुल बिजनेसवुमन लिस्ट

Advertisement

फॉर्च्यून मैगजीन की दुनिया की सबसे पावरफुल बिजनेसवुमन की लिस्ट में चंदा कोचर और शिखा शर्मा शामिल हुई हैं. आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख कोचर और एक्सिस बैंक की चेयरमैन शिखा शर्मा को यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर की सबसे शक्तिशाली बिजनेसवुमन में शामिल किया गया है. वहीं, पेप्सिको सीईओ इंदिरा नूई यूएस एडिशन में टाॅप 3 में हैं. फॉर्च्यून मैगजीन ने मंगलवार को यह लिस्ट जारी की है.

फॉर्च्यून ने द मोस्ट पावरफुल वुमन इन बिजनेस आउटसाइड द यूएस लिस्ट जारी की है. इसमें बैंकों सैंटेंडर ग्रुप की कार्यकारी चेयरमैन एना बोटिन सबसे आगे हैं. चंदा कोचर इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर काबिज हुई हैं. वहीं, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा 21वें नंबर पर हैं.

वहीं, यूएस की सबसे पावरफुल बिजनेसवुमन की लिस्ट में इंदिरा नूई ने नंबर दो पर अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में नंबर वन पर जनरल मोटर्स की चेयरमैन और सीईओ मैरी बैरा हैं. वहीं, तीसरे नंबर लोकहीड मार्टिन की चेयरमैन मैरिलिन ह्यूसन हैं.

Advertisement

चंदा कोचर को लेकर फॉर्च्यून ने कहा है कि इनकी लीडरशिप में आईसीआईसीआई बैंक ने काफी रफ्तार भरी है. वह 8 साल से बैंक का सफल संचालन कर रही हैं. वहीं, शिखा शर्मा के बारे में मैगजीन ने कहा कि अब जब उन्हें सीईओ के तौर पर रिकन्फर्म कर लिया गया है, तो वह बैंक की डिजिटल सर्विस को बेहतर करने पर ध्यान दे सकती हैं.

Advertisement
Advertisement