scorecardresearch
 

इन 4 महारत्ना और नवरत्ना कंपनियों का तिमाही मुनाफा घटा

गुरुवार को आए सरकारी कंपनियों के नतीजे, जिनमें महारत्ना और नवरत्ना कंपनियां शामिल हैं, के मुनाफे 31 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक गिर गए. इनमें सरकारी कंपनियां NMDC, BPCL, ONGC और IGL शामिल हैं.

Advertisement
X

अर्थजगत में इन दिनों सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. शुक्रवार को कॉरपोरेट जगत के नतीजों की मायूसी में शेयर बाजार लाल निशान पर चला गया. वहीं सरकारी कंपनियों, जिनमें महारत्ना और नवरत्ना कंपनियां शामिल हैं, के मुनाफे 31 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक गिर गए.

Advertisement

इनमें सरकारी कंपनियां NMDC, BPCL, ONGC और IGL शामिल हैं. नजर डालते हैं इन कंपनियों के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों पर:-

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC)

भारत सरकार की नवरत्ना इकाई NMDC का वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में मुनाफा घटकर 1347 करोड़ रुपए हो गया. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1962 करोड़ रुपया था. मुनाफे में यह गिरावट 31.3 फीसदी है. वहीं कंपनी की सेल्स में 27.2 फीसदी की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी की सेल 2828.6 करोड़ रुपए रही जबकि समान अवधि में पिछले साल यह 3884.5 करोड़ रुपए थी. इसके साथ ही समान अवधि में कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 63.6 फीसदी से घटकर 50.2 फीसदी रहा.

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL)

भारत पेट्रोलियम भी भारत सरकार की नवरत्ना इकाई है. वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में BPCL का मुनाफा 29.9 फीसदी घटकर 2853 करोड़ रुपये हो गया. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में BPCL का मुनाफा 4068 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में BPCL की आय 31.3 फीसदी घटकर 51346 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में आय 74737 करोड़ रुपये थी. वार्षिक आधार पर BPCL की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 4.3 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 3.6 डॉलर हो गई.

Advertisement

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन भारत सरकार की महारत्ना इकाई है. वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19.5 फीसदी घटकर 3935 करोड़ रुपया हो गया है. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ONGC का मुनाफा 4889 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान कंपनी के सेल्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है और वह 21313 करोड़ रुपये से बढ़कर 21647.5 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं कंपनी का मार्जिन पहले के 43.1 फीसदी के मुकाबले घटकर इस तिमाही में 35.2 फीसदी हो गया है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

भारत पेट्रोलियम और गेल जैसे महारत्नाके ज्वाइंट वेंचर में 1998 में यह कंपनी बनाई गई जिसे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नैचुरल गैस सप्लाई का काम दिया गया. गुरुवार को आए नतीजों में कंपनी का मुनाफा 11.2 फीसदी घटकर मात्र 96 करोड़ रुपये रहा. जबकि इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह मुनाफा 108 करोड़ से अधिक था. IGL की आय में भी 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी का आय 917 करोड़ रुपये रही वहीं इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आय 944 करोड़ रुपये थी.

 

Advertisement
Advertisement