विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की खरीददारी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 80.70 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,447.17 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 11.35 अंक की तेजी के साथ 11,543.75 अंक पर चल रहा था. बता दें कि पिछले सात कारोबारी दिनों में सेंसेक्स करीब 1600 अंक मजबूत हुआ है.
कारोबार के दौरान इंफोसिस, वेदांता, एचसीएल टेक, एलएंडटी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर बढ़त में रहे. जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, पावरग्रिड और आईटीसी लिमिटेड के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. ब्रोकरों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की खरीददारी की वजह से बाजार की धारणा सकारात्मक है.
एशियाई बाजार की बात करें तो कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 1.03 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था. वहीं हांग कांग का हैंग सेंग भी 0.50 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था. जबकि जापान का निक्की 0.08 प्रतिशत की बढ़त में था.
रुपये की बात करें तो आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने के बीच कच्चा तेल के चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से 19 पैसे गिरकर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले मंगलवार को रुपये की छह लगातार दिनों की तेजी थम गयी थी और यह 43 पैसे गिरकर 68.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कच्चा तेल चार महीने के उच्चतम स्तर 67.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि इससे रुपये पर दबाव रहा.