सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की महत्वाकांक्षी मुफ्त इंटरनेट देने की योजना पर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मित्तल ने कहा, अगर कंपनियां मोबाइल इंटरनेट के लिए पैसा लेना बंद करती हैं तो उन्हें (फेसबुक) दान-पुण्य करना चाहिए.
फेसबुक ने 'internet.org' लॉन्च किया है, जिसके तहत लोग चुनिंदा वेबसाइटों पर बिना भुगतान किए जा सकते हैं, बशर्ते इस सुविधा के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर ने साझेदारी की हो. संयोग से एयरटेल अफ्रीका, फेसबुक की इस सुविधा के लिए साझेदार है, जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भारत में इस सुविधा के लिए फेसबुक से हाथ मिलाया है.
इस पहल के पीछे कंपनी की सोच है कि लोगों को फ्री सर्विस देकर उन्हें इंटरनेट के दायरे में लाया जा सकता है. बार्सिलोना में आयोजित 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' में फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात करने वाले मित्तल ने कहा, 'फेसबुक की यह सोच सही है कि इस तरह की पहल से बाजार का विस्तार होगा, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों को भी अपनी कमाई करनी है.'
-इनपुट भाषा से