scorecardresearch
 

फ्रांस की कंपनी ने किया 3707 करोड़ का निवेश, अडानी ग्रुप के साथ करेगी काम

फ्रांस की टोटल और अडानी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है, जिसमें दोनों कंपनियों की 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी है.

Advertisement
X
दोनों कंपनियों की 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी
दोनों कंपनियों की 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी

Advertisement

  • देश के 11 राज्यों में सोलर प्रोजेक्ट पर काम होगा
  • टोटल ने इसके लिए एजीईएल से समझौता किया

फ्रांस के एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटल गैस एंड पावर बिजनेस सर्विसेज एसएएस (टोटल) ने भारत में सोलर प्रोजेक्ट के लिए 3707 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

हाल ही में टोटल ने इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) से समझौता किया है. इस समझौते के तहत एक ज्वाइंट वेंचर बनाया गया है, जिसमें दोनों कंपनियों की 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस ज्वाइंट वेंचर के जरिए देश के 11 राज्यों में सोलर प्रोजेक्ट पर काम होगा.

ये पढ़ें—अडानी ग्रुप ने फ्रांस की कंपनी से मिलाया हाथ

इस मौके पर दोनों ग्रुप ने कहा है कि ज्वाइंट वेंचर के जरिए गवर्नेंस को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा और साझेदारी को मजबूत किया जाएगा. वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में भारत के लक्ष्य के मुताबिक 2025 तक 25 गीगावाट की क्षमता तक पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है. इस खबर की वजह से अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ 158.60 रुपये के भाव पर बंद हुए.

Advertisement

बता दें कि अडानी ग्रुप की एजीईएल, भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है. इसके पोर्टफोलियो में 6 गीगावाट का वर्तमान प्रोजेक्ट है. वहीं टोटल SA एक फ्रेंच मल्टीनेशनल इंटीग्रेटेड एनर्जी कंपनी है और इसके 130 से ज्यादा देशों में ऑपरेशन हैं.

चौथी तिमाही के नतीजों का इंतजार

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के चौथी तिमाही के नतीजों का इंतजार है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इसमें कहा गया है कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़कर 382.98 करोड़ रुपये हो गया.

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी ने साल भर पहले की इसी तिमाही में 80.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था. वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2019 की अवधि में कंपनी की कुल आय 11,075.32 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,548.14 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी का खर्च 10,635.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 10,443.76 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement
Advertisement