मैगी के 9 प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से एक दिन पहले देश के फूड डिपार्टमेंट (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया- FSSAI) ने लगभग 500 अन्य फूड प्रोडक्ट्स को अपनी ब्लैकलिस्ट में शामिल किया है. इन सभी उत्पादों के लाइसेंसिंग आवेदन को FSSAI अस्वीकार कर दिया गया है.
अंग्रेजी अखबार के हवाले इन 500 कंपनियों में लगभग 32 प्रोडक्ट टाटा स्टारबक्स, केलॉग, वेंकी और मल्टीविटामिन बनाने वाली फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक फूड डिपार्टमेंट ने इन सभी उत्पादों में शुगर, कैरामल, मेटल, कैफीन और आइरन फिलिंग की अत्यधिक मात्रा पाए जाने पर प्रतिबंधित किया है. गौरतलब है कि यह सूची विभाग ने पिछले हफ्ते ही फूड कमिश्नर की बैठक में उन्हें सुपुर्द की है.
इस सूची के मुताबिक स्टारबक्स के ज्यादातर प्रतिबंधित उत्पाद सॉस और फ्लेवर्ड सिरप हैं जिनका इस्तेमाल चाय, कॉफी और अन्य बेवरेज बनाने में किया जाता है. फूड डिपार्टमेंट ने राज्य के फूड कमिश्नरों को सूची देते हुए अगाह भी कि या है कि सूची में शामिल कई उत्पाद बिना किसी स्वीकृति के मैन्यूफैक्चर करके बेचे जा रहे हैं.
इस सूची में शामिल स्टारबक्स उत्पादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा है कि उसके सभी उत्पाद आंतरिक स्तर पर वैश्विक मापदंड़ों पर खरे उतरने के बाद बाजार में उतारे जाते हैं. वहीं कंपनी अपने कई नए उत्पादों के क्लियरेंस के लिए फूड डिपार्टमेंट के साथ मिल कर काम कर रही है. गौरतलब है कि कंपनी के कई नए उत्पाद भारत में लॉच के लिए स्वीकृति का इंतजार कर रही है जिसके लिए ज्यादातर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है.