अगर आप कोई अच्छे कैमरे वाला मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का Galaxy S4 Zoom बढ़िया ऑप्शन है. इसे खरीदने के बाद आपको अलग से कैमरा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुछ समय पहले सैमसंग 3जी कनेक्टिविटी वाला कैमरा लाया था और अब लाया है ऑप्टिकल जूम वाला फोन Galaxy S4 Zoom.
एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है. इसे टक्कर देने वाले कुछ ही फोन मार्केट में हैं जैसे एप्पल आईफोन 5, सैमसंग गैलेक्सी एस 4, एचटीसी वन, सोनी Xperia Z, नोकिया लूमिया 925/1020.
दमदार कैमरा
16 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन में 10 एक्स का ऑप्टिकल जूम और BSI CMOS सेंसर है. जेनन फ्लैश है. कैमरे का जूम गैलेक्सी कैमरे की तरह है जिसमें करीब-करीब सभी तरह के शूटिंग मोड मौजूद है. ऑटो मोड में खींची हुई फोटो भी इससे बढ़िया आती है. कई बार कम रोशनी में भी बढ़िया फोटो आती हैं. यानी फोटो खींचने और उसे फौरन शेयर करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह फोन उम्दा है.
सैमसंग Galaxy S4 Zoom की अहम फीचर्स
- 4.3 इंच डिस्प्ले
- 16 मेगापिक्सल का कैमरा
- 4.2 एंड्रॉयड
- 1.5 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर
- 1.5 जीबी रैम
- ब्लूटूथ
- वाई-फाई
- 3जी
- 208 ग्राम
- 2330 एमएएच बैट्री.
डिजाइन के मामले में भी गैलेक्सी एस4 जूम स्मार्टफोन से हटकर है. हालांकि ये पिछले साल के गैलेक्सी कैमरा से पतला है. फोन के पीछे लेंस है जिससे इसे पकड़ने में मुश्किल होती है. वजन भी 208 ग्राम है जो काफी ज्यादा है और लंबे समय तक इसे हाथ में रखना काफी असहज हो जाता है.
अगर बैट्री की बात की जाए तो कैमरे का जूम इस्तेमाल करते हुए उसका पूरे दिन चल पाना मुश्किल होगा. जूम, कुछ घंटों की बातचीत, डाटा कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स यूज करते हुए 2330 एमएएच की बैट्री दिनभर नहीं चल सकेगी. हां, अगर आप इन सबका इस्तेमाल विवेकपूर्ण ढंग से करते हैं तो बैट्री की टेंशन ना लें.