देश में प्याज, तेल और दाल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अगले साल आपके घर का बजट सुधर सकता है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक गैस की कीमत कम होने के आसार हैं. देश में प्राकृतिक गैस की कीमत में अगले साल 16 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.
अमेरिकी परामर्श कंपनी डी गॉयलर एंड मैकनाउटन (डी एंड एम) की रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. यह रिपोर्ट ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच केजी बेसिन में गैस भंडार को लेकर हुए विवाद पर तैयार की गई है. सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर में मंजूर फार्मूले के आधार पर 2016-17 की पहली छमाही में प्राकृतिक गैस की कीमत घटकर 3.22 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट रह जाने का अनुमान है जो अभी 3.82 डॉलर प्रति इकाई है.
अनुमान के अनुसार गैस की कीमत 2017-18 की पहली और दूसरी छमाही में क्रमश: 3.36 डॉलर प्रति इकाई और 3.42 डॉलर प्रति इकाई होगी. अगले वित्त वर्ष में यह करीब 3.45 डॉलर प्रति इकाई होगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में गैस की कीमत 3.49 डॉलर प्रति इकाई पहुंच जाने का अनुमान है.
इसमें कहा गया है कि भारत में गैस की कीमत चीन व अन्य देशों के मुकाबले कम है. चीन में जहां यह 9.0 डॉलर प्रति इकाई है, वहीं फिलीपीन्स में 10.5 डॉलर, इंडोनेशिया में 6.5 डॉलर तथा थाईलैंड और मलेशिया में 8.0 डॉलर प्रति इकाई है.
इनपुट: भाषा