आर्थिक विकास के मोर्चे पर केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर नहीं है. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल 2016-17 में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है.
दरअसल केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अनुमान के मुताबिक जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी तक रहने का अनुमान है.
इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. यानी अनुमान के मुताबिक परिणाम नहीं मिलने के आसार हैं. वहीं साल 2015-16 में 7.6 फीसदी जीडीपी रिकॉर्ड की गई थी.
इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान भी घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. जो कि पहले 7.2 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था.
गौरतलब है कि जीडीपी ग्रोथ का अनुमान कारोबारी साल के पहले 7 महीने के औद्योगिक उत्पादन के आधार पर लगाया गया है.