scorecardresearch
 

उठा-पटक के बावजूद 7.5% से ज्यादा रहेगी GDP ग्रोथ रेट : वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी.

Advertisement
X
7.5% से ज्यादा रहेगी GDP ग्रोथ रेट
7.5% से ज्यादा रहेगी GDP ग्रोथ रेट

वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी. उसका मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में वर्तमान उठा-पटक के वातावरण में भी आशा की किरण बनी हुई है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था में अपना आकर्षण बनाए रख सके.

Advertisement

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास का कहना है कि इस साल हम 7.5 प्रतिशत से आठ प्रतिशत तक की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम 7.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय का मानना है कि भारत संकट में चल रही वैश्विक अर्थव्यवस्था में ऐसे कुछ गिने चुने स्थानों में है जो अब भी अच्छे बचे हुए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा 'लेकिन इससे संतुष्ट हो कर बैठने की कोई जरूरत नहीं है और सरकार भारत का स्थान बरकरार रखने के लिए जरूरी कदम उठाते रहने को प्रतिबद्ध है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत रही. पिछले वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही.

Advertisement

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement