अंतरिम बजट में कारों पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद कार कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 49,000 रुपये तक घटा दिए हैं.
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने गुरुवार को यहां बताया कि कंपनी ने अपने वाहनों के दाम में 12,000 रुपये से लेकर 49,000 रुपये तक की कटौती की है.
बालेंद्रन ने कहा कि हालांकि उत्पाद शुल्क में कटौती से कार कंपनियों की बिक्री में मामूली सुधार होगा और उद्योग को आम चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर ही बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि यह केवल एक अल्पकालीन उपाय है और यह शुल्क कटौती 20 जून तक ही लागू रहेगी. आज भी बाजार की धारणा खराब है. कांपैक्ट एसयूवी खंड में करीब 34 प्रतिशत की वृद्धि रही है, जबकि बाकी खंडों में बिक्री कमजोर बनी हुई है.