scorecardresearch
 

दुनिया भर में ऑडी, मर्सिडीज की रिकॉर्ड बिक्री

जर्मनी की कार निर्माता कम्पनी ऑडी और मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी में दुनिया भर में अब तक किसी भी एक महीने की तुलना में अधिक बिक्री की. ऑडी ने जनवरी 2013 में 1,11,750 कारें बेचीं, जितनी अब तक किसी भी एक महीने में नहीं बिक पाई थीं.

Advertisement
X

Advertisement

जर्मनी की कार निर्माता कम्पनी ऑडी और मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी में दुनिया भर में अब तक किसी भी एक महीने की तुलना में अधिक बिक्री की. ऑडी ने जनवरी 2013 में 1,11,750 कारें बेचीं, जितनी अब तक किसी भी एक महीने में नहीं बिक पाई थीं.

वोक्सवैगन की सहायक कम्पनी ने इंगोलस्टैट शहर में अपने मुख्यालय में कहा कि वैश्विक बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी का इजाफा हुआ.

मर्सिडीज बेंज ने भी स्टटगार्ट में बताया कि उसने जनवरी 2013 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.2 फीसदी अधिक 94,895 कारें बेचीं.

मर्सिडीज-बेंज कार्स के बिक्री निदेशक जोएचिम स्किमि ने कहा कि इस साल बिक्री में और इजाफा होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 2013 में कम्पनी नई ई-क्लास फैमिली और नई सी-क्लास पेश करेगी.

Advertisement
Advertisement