scorecardresearch
 

वैलेंटाइन डे वीक में बिकेंगे 18,000 करोड़ के गिफ्ट्स: एसोचैम

औद्योगिक मांग में छाई सुस्ती को भुलाकर कंपनियां फिलहाल वैलेंटाइन डे के लिए तैयारियों में जुट गईं हैं. वैलेंटाइन डे से जुड़े सप्ताह के दौरान फूलों, चॉकलेट, खिलौने और गैजेट्स सहित विभिन्न उपहारों का बिक्री कारोबार करीब 18,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

औद्योगिक मांग में छाई सुस्ती को भुलाकर कंपनियां फिलहाल वैलेंटाइन डे के लिए तैयारियों में जुट गईं हैं. वैलेंटाइन डे से जुड़े सप्ताह के दौरान फूलों, चॉकलेट, खिलौने और गैजेट्स सहित विभिन्न उपहारों का बिक्री कारोबार करीब 18,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.

Advertisement

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वेक्षण में यह आंकड़ा सामने आया है. इसमें कहा गया है कारोबार का आकार इससे भी बड़ा हो सकता है, क्योंकि वैलेंटाइन डे कोई एक दिन का उत्सव नहीं हैं बल्कि यह पूरे सप्ताह मनाए जाने वाला उत्सव है. इस दौरान उपहारों और तोहफों की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है.

वर्ष 2013 में इस दौरान 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है और भारत में भी इसका प्रसार तेजी से हो रहा है. इस दिन एक दूसरे को चाहने वाले मनपसंद तोहफे देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण में 500 कंपनियों से जानकारी ली गई है, जिनमें ऑनलाइन शापिंग कंपनियां भी शामिल हैं.

Advertisement

इसमें पाया गया है कि कई कंपनियां आकर्षक पेशकश के साथ तैयारियों में जुटी हैं. उनकी ये तैयारियां युवा जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर की जा रही हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस दौरान स्पॉ और ब्यूटी पार्लर के काम में भी तेजी आने की संभावना जताई गई है. करीब 65 प्रतिशत पुरुष अपने चहेतों के लिए उपहार की खरीदारी करेंगे जबकि 35 प्रतिशत महिलाए अपने जोड़ीदार के लिए मनपसंद उपहार खरीदेंगी.

Advertisement
Advertisement