scorecardresearch
 

Share Market: चौतरफा बिकवाली से सहमा बाजार, सेंसेक्‍स 689 अंक टूटा

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स  689 अंक टूटा
सेंसेक्‍स 689 अंक टूटा

Advertisement

दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली की वजह से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू बाजार में भी भगदड़ मची रही. सपाट शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान सेंसेक्स 730 अंक तक टूट गया तो वहीं निफ्टी 205 अंक तक लुढ़क कर 10,740 के नीचे आ गया. सेंसेक्‍स 689 अंकों की गिरावट के साथ 35,742 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. इसके बावजूद यह इंडेक्‍स 197 लुढ़क कर  10,754 के स्‍तर पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी का हाल

कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स फिसलकर 35,694.74 के स्‍तर पर आ गया वहीं हाई लेवल 36,483.49 रहा. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो इसका लो लेवल  10,738.65 रहा जबकि कारोबार के दौरान यह दिन के 10,963.65 के उच्‍चतम स्‍तर पर भी पहुंचा.

क्‍या है गिरावट की वजह

Advertisement

दरअसल,  दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का माहौल रहा. इसका असर घरेलू बाजार के निवेशकों पर दिखा और भारतीय शेयर मार्केट में बिकवाली बढ़ गई. आईटी, एफएमसीजी, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में तेज गिरावट रही. सेंसेक्‍स के टॉप लूजर्स में IOC, मारूति, इंफ्राटेल, UPL और इन्फोसिस शामिल हैं. वहीं, टाटा स्टील, M&M, हिंडाल्को, कोल इंडिया, और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स हैं.

इससे पहले गुरुवार को यूएस फेड की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले के बाद सेंसेक्‍स में गिरावट दिखी और यह 53 अंक कमजोर होकर 36432 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8 अंक कमजोर होकर 10959 के स्‍तर पर रहा.

रुपये का क्‍या रहा हाल

इन सबके बीच शुक्रवार को रुपये में भी गिरावट रही और यह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे घटकर 69.72 के स्तर पर खुला. बता दें कि रुपया कल 70 पैसे की बढ़त के साथ 69.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement