भारत में निवेश का माहौल बेहद उत्साहजनक है. एफडीआई के नंबर लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी वाहन मैन्युफैक्चरर कंपनी जनरल मोटर्स भी भारत में भारी निवेश की तैयारी बना रही है. कंपनी भारत के मार्केट पोटेंशियल से बेहद उत्साहित है.
कितना निवेश, कितनी नौकरियां?
कंपनी ने बताया कि वह भारत में करीब एक अरब डॉलर निवेश करेगी. कंपनी के सीईओ मैरी बरा ने दिल्ली में कंपनी कि एसयूवी लांच करने के बाद बतया कि शेवरले ब्रांड देश में लंबी पारी के लिए प्रतिबद्ध है. हम अगले पांच साल में भारत में करीब एक अरब डॉलर निवेश करेंगे. बाद में मुस्कुराते हुए सीईओ बरा ने कहा कि इस निवेश से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और जीएम इंडिया तथा इसके सप्लायरों के लिए 12 हजार नए रोजगार पैदा होंगे.
इनपुट : आईएएनएस