गोदरेज प्रापर्टीज ने मंगलवार को मुंबई के बीकेसी में अपनी वाणिज्यिक
परियोजना में 4.35 लाख वर्ग फुट जगह करीब 1,480 करोड़ रुपये में बेची.
हालांकि कंपनी ने खरीददार के नाम का खुलासा नहीं किया.
सूत्रों के मुताबिक कार्यालय की यह जगह फार्मा कंपनी एबोट इंडिया द्वारा खरीदी गई है. गोदरेज प्रापर्टीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में अपनी वाणिज्यिक परियोजना गोदरेज बीकेसी में 4,35,000 वर्ग फुट जगह 1,479 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक सौदा किया है.
इनपुट: भाषा