कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली से राजधानी में आज सोने का भाव 160 रुपये घटकर 28,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी में भी 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम रहने से चांदी 400 रुपये घटकर 45,000 रुपये किलो रह गई. व्यापारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक रख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली रही. इक्विटी बाजारों में तेजी से भी वैकल्पिक निवेश के लिये मांग घटी है.
आभूषण निर्माताओं की मांग भी कमजोर रही इससे भी धारणा प्रभावित हुई. सिंगापुर में सोने का भाव 0.7 प्रतिशत घटकर 1,294.98 डालर प्रति औंस रह गया जो कि गत 16 जुलाई के बाद सबसे कम है. चांदी 0.6 प्रतिशत घटकर 20.79 डालर प्रति औंस पर बोली गई. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता प्रत्येक 160 रपये घटकर क्रमश: 28,200 और 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया.
इससे पहले कल सोना 160 रुपये चढ़ा था. गिन्नी का भाव 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा. इसी तरह की चाल चांदी में रही. चांदी तैयार 400 रुपये घटकर 45,000 रुपये किलो रह गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 460 रुपये घटकर 44,635 रुपये किलो रह गया. पिछले सत्र में चांदी 200 रुपये चढ़ी थी. चांदी सिक्का खरीदारी 80,000 रुपये और बिकवाली 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.