scorecardresearch
 

गोल्ड-सिल्वर दोनों चमके: सोना 55 हजार पार, तो चांदी पहुंची 70 हजार से ऊपर

सोने का रेट बुधवार को 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया. इसी तरह चांदी ने 70,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया था जिसकी वजह से भारत में भी सेंटिमेंट सुधरा.

Advertisement
X
गोल्ड में लगातार तेजी दिख रही है (फाइल फोटो: PTI)
गोल्ड में लगातार तेजी दिख रही है (फाइल फोटो: PTI)

Advertisement

  • सोने और चांदी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने की होड़ दिख रही
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने रिकॉड ऊंचाई हासिल की है

सोने और चांदी दोनों में रिकॉर्ड बनाने की होड़ सी दिख रही है. देश में गोल्ड का रेट बुधवार को 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया. इसी तरह सिल्वर ने 70,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया.

वायदा बाजार में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट गोल्ड के अगस्त फ्यूचर के सौदे आज 513 रुपये की बढ़त के साथ 55,064 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए. यही नहीं कारोबार के दौरान यह 55,200 रुपये के नए आल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

इसे भी पढ़ें: 7 रुपये का शेयर 2 साल में 800 रुपये का, क्या पेनी स्टॉक में लगाना चाहिए पैसा?

Advertisement

इसी तरह, सिल्वर का सितंबर फ्यूचर सौदा 164 रुपये बढ़कर 69,961 रुपये प्रति किलो पर हुआ. कारोबार के दौरान चांदी 70,223 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर पहुंच गई. गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल 2011 में चांदी ने 76,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था. 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 76,600 रुपये प्रति किलो तक चला गया था.

खुदरा कारोबार में भी तेजी

इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार हाजिर बाजार में बुधवार को 24 कैरेट 999 गोल्ड का रेट 55,201 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 50,564 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. गौरतलब है कि सोने की कीमतों में हाल में लगातार आई तेजी की वजह से ही जुलाई में इसके आयात में 24 फीसदी की गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

क्यों बढ़ी कीमत

चीन-अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया था जिसकी वजह से भारत में भी सेंटिमेंट सुधरा.

अमेरिका में राहत पैकेज पर तस्वीर साफ न होने को लेकर भी निवेशकों में चिंता बनी हुई है. इसके अलावा डॉलर में कमजोरी और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सोने की मांग बढ़ी है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स गोल्ड करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ 2,011.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को यह 2,024 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया था.

Advertisement
Advertisement