मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर वैश्विक रुख से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 100 रुपये गिरकर 27,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 37,100 रुपये प्रति किलो रह गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी की धारणा ने इस उम्मीद को पुनर्जीवित किया कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. इस धारणा से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ़ गया जिससे सोने का भाव तीन माह के उच्च स्तर से नीचे आ गए.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,171.38 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.9 प्रतिशत गिरावट के साथ 15.90 डॉलर प्रति औंस रह गया. सोने की तरह ही चांदी की कीमत 200 रपये की गिरावट के साथ 37,100 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 415 रुपये की गिरावट के साथ 36,980 रुपये प्रति किलो रह गई. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाली 52,000 रुपये और बिकवाल 53,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बिना किसी बदलाव बंद हुए.
इनपुट: भाषा