scorecardresearch
 

कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर एक माह के उच्च स्तर से नीचे उतरकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Advertisement
X
सोने-चांदी की कीमत में गिरावट
सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर एक माह के उच्च स्तर से नीचे उतरकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 550 रुपये घटकर 36,700 रुपये किलो रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में संकेत प्राप्त करने के लिए फेडरल रिजर्व की आखिरी बैठक के ब्यौरे का इंतजार रहा जिसकी वजह से कमजोर वैश्विक रुख होने के अलावा मौजूदा स्तर प र आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमत एक माह के उच्च स्तर से नीचे आ गई.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,141.76 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.65 डॉलर प्रति औंस रह गई.

 

Advertisement
Advertisement