scorecardresearch
 

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 4 हफ्ते के निचले स्तर पर

हर बार त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगती हैं लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में इनकी कीमतों में नरमी का रुझान देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
सोने की कीमत 4 हफ्तें के निचले स्तर पर
सोने की कीमत 4 हफ्तें के निचले स्तर पर

हर बार त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगती हैं लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में इनकी कीमतों में नरमी का रुझान देखने को मिल रहा है.

Advertisement

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने के भाव 10 रुपये की गिरावट के साथ 26,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 270 रुपये घट कर 36,500 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.

बाजार सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर से ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की अटकलों के बीच वैश्विक बाजारों में सोना चार सप्ताह के निम्नतम स्तर को छू गया क्योंकि वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने चांदी की मांग कमजोर हुई है.

सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत घट कर 1,134.39 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया. पांच अक्टूबर के बाद यह इसका न्यूनतम स्तर है. इसके अलावा आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement