scorecardresearch
 

सोना एक महीने के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 के पार

विदेशों में मजबूती के रुख और शादी विवाह में मांग से आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 रुपये के स्तर को पार करता हुआ 27,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह इसका एक माह का उच्चस्तर है

Advertisement
X
सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 के पार
सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 के पार

विदेशों में मजबूती के रुख और शादी विवाह में मांग से आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 रुपये के स्तर को पार करता हुआ 27,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह इसका एक माह का उच्चस्तर है.

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 1,100 रुपये की तेजी के साथ 36,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत होते वैश्विक रुख, जहां कीमतें एक माह के उच्च स्तर को छू गई, के अलावा शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी रही.

न्यूयार्क में गुरुवार के कारोबार में सोना 2.11 प्रतिशत बढ़कर 1,154.10 डॉलर प्रति औंस हो गई जो 24 अगस्त के बाद का उच्च स्तर है. चांदी की कीमत भी 2.43 प्रतिशत बढ़कर 15.15 डॉलर प्रति औंस हो गई. व्यापारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये में और गिरावट आने से भी कीमती धातुओं का आयात महंगा हुआ है और इससे भी धारणा मजबूत हुई.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement