scorecardresearch
 

त्योहारी मांग से सोना 27,000 रुपये के पार, चांदी 500 रुपये उछली

विदेशों में मजबूती के रुख, त्योहारों और शादी विवाह में मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 27,000 रुपये के पार निकल गया. कारोबार के दौरान यह 385 रुपये उछलकर 27,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisement
X
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 27,000 रुपये के पार
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 27,000 रुपये के पार

विदेशों में मजबूती के रुख, त्योहारों और शादी विवाह में मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 27,000 रुपये के पार निकल गया. कारोबार के दौरान यह 385 रुपये उछलकर 27,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया..

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 500 रुपये की तेजी के साथ 37,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की संभावना कम नजर आ रही है.

इसके चलते वैश्विक बाजार में सोना तीन माह के उच्च स्तर को छू गया . इससे यहां भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी का रुख रहा. घरेलू बाजार में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने का भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,174.81 डॉलर प्रति औंस हो गया. जो 6 जुलाई के बाद का उच्च स्तर है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement