सरकार ने अशोक चक्र के चिन्ह वाला सोने का सिक्का अगले महीने जारी करने का प्रस्ताव रखा है.
आयातित सिक्कों की मांग पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने कहा, ‘भारत का सोने का सिक्का जल्द आएगा. अगले महीने के शुरू में.'
गौरतलब है कि संसद में 2015-16 का आम बजट पेश करते समय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था भारत में सोने का सिक्का बनाया जाएगा जिसमें अशोक चक्र का चिन्ह बना होगा. इन सोने के सिक्कों से देश के बाहर बनने वाले सिक्कों की मांग कम करने और देश में उपलब्ध सोने को दोबार प्रयोग में लाए जाने और मांग को पूरी करने में मदद मिलेगी.