कमजोर वैश्विक रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव दस माह में पहली बार आज 400 रुपये की गिरावट के साथ 27,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गये. वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 400 रुपये टूट कर 41,000 रुपये प्रति किलो रह गये.
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के चले सोने, चांदी में गिरावट आई. विदेशों में सोने के भाव लुढ़ककर 15 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए.
रुपये में तीन दिन बाद तेजी लौटी
डॉलर के मुकाले रुपया चार दिनों में पहली बार मजबूत हुआ और स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 11 पैसे चढ़ कर 58.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में स्थिरता के बीच निर्यातकों द्वारा शाम के कारोबार में डॉलर की बिकवाली बढ़ाने से रुपया मजबूत हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज घरेलू मुद्रा 59.11 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और 59.22 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया. बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 58.81 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ने के बाद अंत में 11 पैसे अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.93 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज संदर्भ दर 59.0770 रुपये प्रति डॉलर और 80.5300 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई.