scorecardresearch
 

खुशखबरी, सोना हुआ सस्ता, 26 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे लुढ़के दाम

वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार के बीच सोने की कीमत शुक्रवार को राजधानी में घटकर प्रति 10 ग्राम 25,800 रुपये रह गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार के बीच सोने की कीमत शुक्रवार को राजधानी में घटकर प्रति 10 ग्राम 25,800 रुपये रह गई.

Advertisement

नेमिचंद बमलवा एंड संस के संस्थापक साझेदार बछराज बमलवा ने कहा, 'वैश्विक बाजार में डॉलर राशि में सोने की कीमत चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है और रुपये राशि में यह 15 महीने के निचले स्तर पर है.'

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार के कारण सोने की कीमत घट रही है. अमेरिका ने क्वांटिटेटिव ईजिंग समाप्त कर दिया है. 2008 के बाद इस साल को वैश्विक अर्थव्यवस्था की दृष्टि से सर्वोत्तम माना जा रहा है. इसलिए लोग मान रहे हैं कि वे शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियों में निवेश कर सकते हैं और इनमें सोने से बेहतर निवेश मिल सकता है.

बमलवा के मुताबिक, सोने में हालांकि और अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि सोने में और गिरावट होगी, तो दुनियाभर में सोने के कई छोटे खदानों को बंद कर दिया जाएगा. चांदी की कीमत शुक्रवार को प्रति किलोग्राम 34,900 रुपये दर्ज की गई. स्वर्ण कारोबारियों को मानना है कि लग्न के पहले कीमत घटने से सोने की बिक्री बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement