आज अक्षय तृतीया है. आज के दिन सोना खरीदने की भारतीय परंपरा है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के आभूषण, सोने के सिक्के और सोने के अन्य सामान खरीदना शुभ माना जाता है . लेकिन अक्षय तृतीया वायदा बाजार में सोने की कीमतों को बढ़ाने में कामयाब नहीं हुआ और इस पावन पर्व के मौके पर इसमें 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई.
वैश्विक बाजारों में कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिसकी वजह से यह गिरावट देखी गई. मंगलवार को सोना 27,100 रुपये पर बंद हुआ.
चांदी की कीमत में भी 560 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई.
जानकारों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अलावा इस गिरावट का एक बड़ा कारण निवेशकों का शेयर बाजार और डॉलर के प्रति रुझान बढ़ना भी है. सिंगापुर में सोना 03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,192.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘अक्षय तृतीया’ के उपलक्ष्य में शकुन के तौर पर फुटकर खरीदारी से सोने की कीमतों में गिरावट कुछ सीमित रही. पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत 30,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.