scorecardresearch
 

सोना 7 महीनों में पहली बार 30 हजार से नीचे

वैश्विक मंदी की वजह से भारी बिकवाली के कारण पिछले सप्ताह सोने की कीमत सात महीनों में पहली बार 30,000 रुपये के स्तर से नीचे चला गया, जबकि सत्र के अंतिम दौर में निचले स्तर पर लिवाली के कारण हानि कुछ कम हो गई.

Advertisement
X

वैश्विक मंदी की वजह से भारी बिकवाली के कारण पिछले सप्ताह सोने की कीमत सात महीनों में पहली बार 30,000 रुपये के स्तर से नीचे चला गया, जबकि सत्र के अंतिम दौर में निचले स्तर पर लिवाली के कारण हानि कुछ कम हो गई.

Advertisement

गुरुवार को सोने की कीमत घटकर 29,720 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी जो स्तर 21 जुलाई 2012 के बाद देखने को नहीं मिला था. चांदी की कीमत भी 54,550 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद 1,330 रुपये की गिरावट के साथ 55,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

वैश्विक स्तर पर आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक संकेत ने वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की अपील को कम कर दिया, इस कारण वहां सोना सात माह के निचले स्तर पर चला गया. इस स्थिति को देखते हुए स्टाकिस्टों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से कारोबारी धारणा मंद हो गई. इस सप्ताह सोने में 2.3 प्रतिशत की और चांदी में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई.

घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता की शुरुआत कमजोर यानी 30,400 रुपये और 30,200 रुपये पर हुई तथा वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट को देखते हुए स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से क्रमश: 29,720 रुपये और 29,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर को छू गया.

Advertisement

बाद में खुदरा स्तर पर लिवाली से यह कुछ सुधरकर क्रमश: 30,060 रुपये और 29,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. फिर भी यह पिछले बंद भाव से 330.330 रुपये कम है. लाभ और हानि के बीच झटका खाता गिन्नी के भाव 25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम के विगत स्तर पर बंद हुआ.

कुछ लिवाली समर्थन से चांदी तैयार के भाव 56,850 रुपये प्रति किग्रा पर ऊंचा खुला. बाद में स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से यह 54,550 रुपये तक नीचे चला अया और अंत में कुछ सुधरकर 55,200 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. फिर भी यह 1,330 रुपये की पर्याप्त गिरावट को दर्शाता है.

सप्ताह के दौरान चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी 2,405 रुपये की गिरावट के साथ 53,655 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. हालांकि चांदी सिक्कों के भाव में लिवाली और बिकवाली के बी़च घटबढ़ देखने को मिली और अंत में 2,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement