देश में सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में दोगुने से भी अधिक होकर 13.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया हैं. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोने का आयात 2016-17 की अप्रैल जुलाई अवधि में 4.97 अरब डॉलर था. वहीं केन्द्र सरकार ने गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाते हुए 22 कैरेट की शुद्धता से अधिक वाले प्रोडक्ट को बैन कर दिया है.
यद कदम सरकार ने देश से कालाधन निकालने के तरीकों पर लगाम लगाने के लिए उठाया. हालांकि सरकार के आदेश से देश में मेडल के लिए 8 कैरेट सोना से लेकर 22 कैरेट शुद्धता वाली ज्वैलरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सोने आयात का देश के चालू खाते के घाटे (सीएडी-करेंट अकाउंट डेफिसिट) पर असर रहता है. इस साल जुलाई में सोने का आयात बढ़कर 2.10 अरब डालर हो गया, जो कि गत वर्ष जुलाई महीने में महज 1.07 अरब डालर था. सोने के आयात में बढ़ोतरी से जुलाई 2017 में व्यापार घाटा बढ़कर 11.44 अरब डालर हो गया, जो कि जुलाई 2016 में 7.76 अरब डालर रहा था.
इसे भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ रुपये की 'ब्लैकमनी' से खरीदा गया 66 टन सोना
आयात में यह बढ़ोतरी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिण कोरिया से कीमती धातु का आयात बढ़ रहा है. भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता 2010 में किया था. सरकार का कहना है कि वह देश से आयात में वृद्धि पर काबू पाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है.
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया से सोने का आयात इस साल एक जुलाई-तीन अगस्त के दौरान बढ़कर 33.86 करोड़ डालर हो गया. यह 2016-17 में 47.046 करोड़ डॉलर रहा था. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत सोने पर से मूल सीमा शुल्क समाप्त कर दिया गया है.
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावटकमजोर वैश्विक रुख के साथ-साथ सुस्त स्थानीय मांग के कारण सोने की कीमत आज 300 रुपये की गिरावट के साथ 30,000 रुपये के स्तर से नीचे 29,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. उठान में गिरावट आने के कारण चांदी में गिरावट कहीं अधिक दिखाई दी. इसकी कीमत 800 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के स्तर से नीचे 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
इसे भी पढ़ें: MODI@3: घर में पड़ा सोना निकालने में नाकाम सरकार
अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से डॉलर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनने तथा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भू.राजनीतिक चिंताओं के कम होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,270 डॉलर प्रति औंस रह गया.
स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग प्रभावित होने से भी सोने की कीमत में आगे और गिरावट आई. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 300 .. 300 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,750 रुपये और 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.
इसे भी पढ़ें: पुरानी ज्वैलरी बेचकर नया सोना खरीदना GST के दायरे से बाहर
चांदी तैयार की कीमत 800 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 885 रुपये की गिरावट के साथ 38,365 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए.