scorecardresearch
 

जून में सोने का आयात 65 फीसदी बढ़कर 3.12 अरब डॉलर

सोने का आयात जून में 65.13 फीसदी बढ़कर 3.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले लगातार सात महीने तक सोने के आयात में गिरावट दर्ज की गई थी. जून, 2013 में 1.88 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सोने का आयात जून में 65.13 फीसदी बढ़कर 3.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले लगातार सात महीने तक सोने के आयात में गिरावट दर्ज की गई थी. जून, 2013 में 1.88 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया था.

Advertisement

अधिक आयात से देश का व्यापार घाटा मामूली रूप से बढ़कर 11.76 अरब डॉलर पहुंच गया जो बीते साल जून में 11.28 अरब डॉलर था.

अक्टूबर, 2013 में सोने का आयात 62.5 फीसदी बढ़कर 1.3 अरब डॉलर रहा था.

सरकार ने चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने के लिए सोने के आयात पर पाबंदियां लगा दी थीं. देश का चालू खाते का घाटा 2012-13 में जीडीपी के 4.8 फीसदी पर पहुंच गया था. पेट्रोलियम उत्पादों व सोने के आयात में वृद्धि के चलते चालू खाते का घाटा बढ़ा था.

सरकार ने सोने पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया था और सोने के सिक्कों व पदकों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं दूसरी ओर, रिजर्व बैंक ने सोने के आयात को निर्यात से संबद्ध कर दिया था.

Advertisement

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय रत्न एवं आभूषण निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सोने के आयात में ढील देने की वकालत करता रहा है. जून में रत्न एवं आभूषण का निर्यात 5 फीसदी घटकर 3.31 अरब डॉलर रह गया.

Advertisement
Advertisement