scorecardresearch
 

GST से सोना खरीदना होगा आसान, मेकिंग चार्ज में बड़ी कटौती

एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से आभूषण और डायमंड कटिंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है. जीएसटी परिषद ने सोने से बनी ज्वैलरी पर लगने वाले मेकिंग चार्ज को मौजूदा 18 फीसदी दर से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.

Advertisement
X
GST से सोना खरीदना होगा आसान
GST से सोना खरीदना होगा आसान

Advertisement

एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से आभूषण और डायमंड कटिंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है. जीएसटी परिषद ने सोने से बनी ज्वैलरी पर लगने वाले मेकिंग चार्ज को मौजूदा 18 फीसदी दर से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.

16 वीं जीएसटी बैठक के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद को 133 चीजों पर से टैक्स घटाने के ज्ञापन मिले थे जिसका अध्ययन कर उनमें से 66 तरह के सामानों पर से टैक्स की दरो को कम कर दिया गया है.

पहले जीएसटी परिषद की बैठक में कीमती धातुओं और हीरे पर जीएसटी तय की गई थी जिसमे गहनो पर 3 फीसदी रखा गया था. हालांकि, आभूषणों का मेकिंग चार्ज 18 फीसदी रखा गया था. मेकिंग चार्ज पर कर से ग्राहकों पर लगने वाला कर 4 फीसदी बढ़ जाएगा. यह अभी लगने वाले 1 फीसदी वैट और एक्साइज़ से दोगुना है .

Advertisement
दिल्ली और ग्लोबल गोल्ड मार्केट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख जारी है. स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोना सोमवार को 70 रूपये की गिरावट के साथ 29,300 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं विदेशों में सोने की कीमत में तेजी का रूझान था. सिंगापुर में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,269 डॉलर प्रति औंस पर था.

चार महानगरों में सोने का भाव (सोमवार)

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे. जिसमे दिल्ली में 39,700, मुंबई 39,740, कोलकाता 39,800 और चेन्नई मे 27,890 रही इसके साथ चांदी का भाव दिल्ली मे 39,700, मुंबई 39,740 , चेन्नई 42,600 और कोलकाता मे 29,405 प्रति किलो रहा.

Advertisement
Advertisement