scorecardresearch
 

सोना हुआ 500 रुपये सस्ता, जानिए अब क्या है 10 ग्राम की कीमत

कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते सोने की कीमतों में 500 रुपए की भारी गिरावट आई है. लोकल ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड कम होना भी इसकी वजह बना है.

Advertisement
X
सोना हुआ 500 रुपए सस्ता
सोना हुआ 500 रुपए सस्ता

Advertisement

कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते सोने की कीमतों में 500 रुपए की भारी गिरावट आई है. लोकल ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड कम होना भी इसकी वजह बना है. दिल्ली बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 30, 350 रुपए पर आ गया है. इस हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब सोने की कीमतें घटी हैं. मंगलवार को सोने की कीमतों में 150 रुपए की कमी आई थी. हालांकि चांदी की कीमतें 200 रुपए बढ़ गईं.

क्‍वाइन मेकर्स और इंडस्‍ट्रीयल यूनिट्स के बीच डिमांड से चांदी की कीमतें बढ़ी हैं. चांदी के कीमत 41,850 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. वैश्व‍िक स्तर पर सोने की कीमतों में 0.03 फीसदी की कमी आई. सिंगापुर में एक ऑन्स सोने की कीमत 1,331 डॉलर रही.

ट्रेडर्स ने कहा कि उत्तर कोरिया और यूएस में आए तूफान इरमा के कमजोर पड़ने से वैश्‍व‍िक रुझान भी कमजोर हुए हैं. इसकी वजह से ज्यादा रिस्क वाले एसेट्स की डिमांड बढ़ी है. इसकी वजह से ही सोने की कीमतों में यह कमी आई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement