scorecardresearch
 

अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट के बाद सोने में गिरावट

अमेरिका में रोजगार आंकड़े जारी होने के बाद न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स में सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 3.10 डॉलर या 0.28 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,121.40 डॉलर दर्ज किया गया.

Advertisement
X
अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट के बाद सोने में गिरावट
अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट के बाद सोने में गिरावट

अमेरिका में रोजगार आंकड़े जारी होने के बाद न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स में सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 3.10 डॉलर या 0.28 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,121.40 डॉलर दर्ज किया गया.

Advertisement

1,73,000 लोगों को मिली नौकरियां
पिछले एक सप्ताह में सोने के वायदा भाव में 1.11 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका के श्रम मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, गैर-कृषि क्षेत्रों में अगस्त महीने में सालाना आधार पर कुल 1,73,000 नई नौकरियां दी गईं. इसके साथ ही बेरोजगारी दर घटकर 5.1 फीसदी रह गई, जो अप्रैल 2008 के बाद का निचला स्तर है.

घट सकती है ब्याज दर
अगस्त महीने में गैर-कृषि क्षेत्र में प्रति कर्मचारी प्रति घंटे आय भी 0.3 फीसदी बढ़ी है. गौरतलब है कि दो हफ्ते बाद अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने से संबंधित फैसला लेने वाला है. रोजगार के बेहतर आंकड़ों से फेड द्वारा अगले दो सप्ताह में होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लेने की संभावना बढ़ी है.

Advertisement

दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 15.8 सेंट या 1.07 फीसदी घटकर प्रति औंस 14.549 डॉलर हो गई. अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 17.70 डॉलर या 1.75 फीसदी घटकर 992.40 डॉलर प्रति औंस रही.

डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से शनिवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन 80 रुपए की गिरावट के साथ एक हफ्ते के निचले स्तर 26730 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी 275 रुपए मजबूत होकर 35,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

 

Advertisement
Advertisement