आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशी बाजारों में नरमी के रुख से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में दो दिन से जारी तेजी थम गई और सोने का भाव 50 रुपये टूटकर 25,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
हालांकि, औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव बढ़ाने से चांदी 50 रुपये मजबूत होकर 35,000 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गई. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं व खुदरा व्यापारियों के बीच मांग कमजोर रहने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा.
सिंगापुर में सोना 0.3 प्रतिशत टूटकर 1,082.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 50-50 रुपये टूटकर क्रमश: 25,950 रुपये व 25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले दो सत्रों में इसमें 650 रुपये की तेजी आई थी.