scorecardresearch
 

एक महीने में 23,000 रुपये के स्तर पर आ जाएगा सोना

सोने का भाव एक महीने में घटकर 23,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगा. विश्लेषकों का कहना है  फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता और मजबूत होते अमेरिकी डॉलर की वजह से सोना और नीचे आएगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सोने का भाव एक महीने में घटकर 23,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगा. विश्लेषकों का कहना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता और मजबूत होते अमेरिकी डॉलर की वजह से सोना और नीचे आएगा.

Advertisement

कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, ‘सोने में मंदा है. यह एक सप्ताह से एक माहीने में घटकर 23,000 से 23,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ जाएगा. बाजार 29 जुलाई से पहले बेचैन है. उस दिन फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेना है. फैसला कुछ भी हो, सोने के लिए नकारात्मक ही होगा.'

एमसीएक्स में शनिवार को सोना 24,752 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1,097.50 डॉलर प्रति औंस पर था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. सवाल बस यही है कि यह कब और कितनी होगी. इसपर अंतिम फैसला आने तक बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. त्यागराजन ने कहा कि एक सप्ताह से एक माहीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,020 डॉलर प्रति औंस पर होगा. यह 1,000 डॉलर से नीचे भी आ सकता है.

Advertisement

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो सोने के भाव को ‘बचाव’ मिल जाएगा.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement