scorecardresearch
 

गिरकर 25 हजार तक आ सकती है सोने की कीमत

सोने के भाव में गिरावट लगातार जारी है. सोने में 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्जी की गई. पिछले एक साल में ये सबसे बड़ी गिरावट है.

Advertisement
X

सोने में इस हफ्ते, शुरू से ही गिरावट का रुख बना रहा. शनिवार को यह रिकार्ड गिरावट के साथ 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. सोने की ये कीमत पिछले साल सात अप्रैल को दर्ज की गई थी.

Advertisement

भारतीय सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक सोने के भाव में एक दिन में 1,250 रुपये की गिरावट पहले कभी नहीं देखी गयी थी. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की संभावना जतायी जा रही है, इसका मुख्य कारण वायदा कारोबार में सटोरियों की बिकवाली है.

विशेषज्ञों की मानें तो अभी इसमें और भी गिरावट आएगी. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना 25,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

वैश्विक के साथ साथ घरेलू वायदा बाजारों में भारी गिरावट के कारण स्टाकिस्टों की ताबड़तोड़ बिकवाली से सोने की कीमत में 1,250 रुपये की एक दिन की सर्वाधिक गिरावट आई और यह शुक्रवार को 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक वर्ष के निम्नतम स्तर को छू गया. वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षणों के बीच निवेशकों द्वारा अपना धन फॉरेक्स और शेयर बाजार में लगाने के कारण विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज हुई. इसके कारण सप्ताह के दौरान सोने की कीमत 1,680 रुपये की भारी गिरावट के साथ 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जो 7 अप्रैल के बाद का निम्नतम स्तर है. घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले न्यूयार्क के बाजार में सोना 1,500 डालर से नीचे 1,477 रुपये प्रति डालर प्रति औंस हो गया. सोने जुलाई, 2011 के बाद पहली बार इस स्तर पर आया. कमजोर वैश्विक रुख के अलावा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. दिल्ली स्थित एक व्यापारी राकेश आनंद ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुये सटोरियों ने सोने में गिरावट जारी रहने की आशंका में बिकवाली तेज कर दी इससे भी सोने के दाम में गिरावट रही. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार को देखते हुये निवेशकों द्वारा डालर और शेयरों में निवेश का रुख करने से विश्व बाजार में सोने के दाम करीब पांच प्रतिशत लुढ़क गये जिससे यहां भी वायदा कारोबार में दाम में गिरावट आई. इसके अलावा घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की एक झटक में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

Advertisement
Advertisement