ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बछराज बमलवा ने कहा, 'डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत घटने से सोने की कीमत बढ़ी है. वरना वैश्विक बाजार में सोना अब भी 1,200 डॉलर प्रति औंस से नीचे है. '
बमलवा को उम्मीद है कि रुपये में मजबूती आने पर सोने की कीमत फिर से स्थिर हो जाएगी. साथ ही लग्न की वजह से मांग बढ़ने से भी सोने की कीमत बढ़ी है.
चांदी की कीमत भी बुधवार को 700 रुपये बढ़कर प्रति किलोग्राम 38,500 रुपये हो गई.
(इनपुट: IANS)