लगातार दो दिनों तक ऊपर चढ़ने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 510 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई. बताया जाता है कि स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोना गिरकर 31,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है.
सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट आई और वह 275 रुपये प्रति किलो गिरकर 44,800 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची. गहने और सिक्का बनाने वालों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे इसके दाम गिर गए.
कारोबारियों ने बताया कि स्टॉकिस्टों के सोना बेचने के कारण मंदी की अवधारणा आ गई. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी सोना कमज़ोर बताया गया. अमेरिका तथा कुछ अन्य देशों की आर्थिक स्थिति में सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है, क्योंकि वैकल्पिक निवेश के रूप में यह अपनी स्थिति खो रहा है.
सिंगापुर में सोना 0.6 प्रतिशत गिर गया और यह 1,245.87 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा, जबकि चांदी एक प्रतिशत गिरकर 19.79 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची. आपको बता दें कि सिंगापुर के रेट से ही भारत में सोने के भाव तय होते हैं.
खुदरा व्यापारी भी सोने की खरीदारी से दूर रहे. उन्हें उम्मीद है कि सोना और गिरेगा. निवेशक भी इस समय अपना फंड बुलियन से हटाकर शेयर बाज़ार में लगा रहे हैं.