scorecardresearch
 

सोना 5 साल के निचले स्तर पर

अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से बुधवार को कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 फीसदी गिर गया.

Advertisement
X
सोना 5 साल के निचले स्तर पर
सोना 5 साल के निचले स्तर पर

अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से बुधवार को कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 फीसदी गिर गया.

Advertisement

अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 0.3 फीसदी बढ़कर 97.61 होने से सोने पर दबाव रहा. आमतौर पर सोना और डॉलर विपरीत दिशाओं में होते हैं, जिसका मतलब है कि यदि डॉलर चढ़ता है तो सोने में गिरावट आएगी.

विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों के स्टॉप लॉस से सोने पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है. उनका मानना है कि तकनीकी कारणों की वजह से सोने पर दबाव बना रहा. विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की उम्मीदों से बाजार में बढ़त रहेगी. ब्याज दरें बढ़ने से निवेशक सोने में निवेश से दूर रहेंगे.

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement