scorecardresearch
 

ग्लोबल मार्केट में 1.32 फीसदी गिरी सोने की कीमत

न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स में सोना के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार में यह 26,750 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 15.3 डॉलर या 1.32 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,138.30 डॉलर दर्ज किया गया.

Advertisement
X
सोना हुआ सस्ता
सोना हुआ सस्ता

न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स में सोना के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार में यह 26,750 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 15.3 डॉलर या 1.32 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,138.30 डॉलर दर्ज किया गया.

Advertisement

चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा मुख्य ब्याज दर और आवश्यक आरक्षित अनुपात में कटौती करने से अमेरिका सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी आने से सोने में बिकवाली का दबाव रहा.

सोने पर इसलिए भी दबाव रहा क्योंकि ताजा अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक नए मकानों की बिक्री में 5.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई. इस बीच डॉलर सूचकांक के 1.2 फीसदी मजबूत होकर 94.54 पर पहुंचने से भी सोने पर दबाव रहा. इस सूचकांक में डॉलर का मूल्य छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले आंका जाता है.

सोना और डॉलर के मूल्य एक-दूसरे के विपरीत दिशा में चलते हैं. सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 15.2 सेंट या 1.03 फीसदी घटकर प्रति औंस 14.61 डॉलर हो गई. अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 14.8 डॉलर या 1.49 फीसदी घटकर 976.70 डॉलर प्रति औंस रही.

Advertisement

इनपुट : IANS

 

Advertisement
Advertisement