ग्लोबल मार्केट में नरमी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर मांग घटने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में दो दिनों से जारी तेजी थम गई. दिल्ली के बाजार में सोने का भाव 70 रुपये टूटकर 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
हालांकि, औद्योगिक इकाइयों से छिटपुट मांग निकलने से चांदी 36,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर टिकी रही. व्यापारियों का मानना है कि मौजूदा स्तर पर मांग नरम पड़ने और विदेशी बाजारों में नरमी के रुख व डॉलर में तेजी से सोने के प्रति निवेशकों का रुझान घटा है, जिसके चलते कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है.
सिंगापुर में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
सिंगापुर में सोने का भाव 0.3 फीसदी घटकर 1,167.14 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का भाव 0.4 फीसदी टूटकर 15.68 डालर प्रति औंस पर है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें
दिल्ली में 99.9 टंच और 99.5 टंच सोने का भाव 70 रुपये टूटकर क्रमश: 26,500 रुपये व 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. पिछले दो दिनों में इसमें 70 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि सीमित लिवाली से गिन्नी का भाव 23,300 रुपये प्रति नग (8 ग्राम) के पिछले स्तर पर कायम रहा.
चांदी की कीमतों में मजबूती कायम
दूसरी ओर, चांदी तैयार 36,000 रुपये प्रति किलो पर टिकी रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 50 रुपये चढ़कर 36,000 रपये प्रति किलो पर पहुंच गया. दूसरी ओर, चांदी के सिक्कों का भाव लिवाली के लिए 54,000 रुपये व बिकवाली के लिए 55,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पिछले भाव पर बना रहा.
चारों महानगर में सोना-चांदी का भाव
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी के बंद भाव मंगलवार को कमोडिटी बाजार में इस प्रकार रहे:
महानगर चांदी (प्रति किलो) सोना (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 36000 26500
मुंबई 36245 26105
कोलकाता 35800 26530
चेन्नई 35780 26490