scorecardresearch
 

सोने की कीमत दो सप्ताह के निचले स्तर पर, 26,400 रुपए हुई कीमत

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सोने के आयात पर ढील देने और 80:20 योजना को खत्म करने से सोने की कीमत शनिवार को दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर प्रति 10 ग्राम 26,400 रुपये पर पहुंच गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रिजर्व बैंक की ओर से सोने के आयात पर ढील देने और 80:20 योजना को खत्म करने से सोने की कीमत शनिवार को दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर प्रति 10 ग्राम 26,400 रुपये पर पहुंच गई. 80:20 योजना के अंतर्गत सोना आयात का नया ऑर्डर देने से पहले आयातित सोने में से 20 प्रतिशत सोने के आभूषणों का निर्यात करना जरूरी था. सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए अगस्त 2013 में इस योजना को लागू किया गया था.

Advertisement

शुक्रवार देर शाम आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, 'भारत सरकार ने 80:20 योजना और सोने के आयात पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने का फैसला किया है.'

भारत में विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक सोमासुंदरम पी.आर. ने कहा, '80:20 योजना को खत्म करने की कार्रवाई स्वागत योग्य है. यह सरकार और आरबीआई के उस बयान को पुख्ता करता है, जिसमें कहा गया था कि सोने पर प्रतिबंध थोड़े वक्त के लिए है .'

औद्योगिक इकाइयों के कम खरीद के कारण चांदी की कीमत घटकर 35,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

(IANS से इनपुट)

Advertisement
Advertisement