scorecardresearch
 

सोने के दाम अगले साल गिरते ही रहेंगे

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. अगले साल भी सोने की कीमतें गिरती रहेंगी. इसकी वजह यह है कि अमेरिका की मौद्रिक नीति अब सामान्य हो रही है. इसके सामान्य होने से निवेशक ज्यादा रिटर्न देने वाले दूसरे विकल्पों की ओर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. अगले साल भी सोने की कीमतें गिरती रहेंगी. इसकी वजह यह है कि अमेरिका की मौद्रिक नीति अब सामान्य हो रही है. इसके सामान्य होने से निवेशक ज्यादा रिटर्न देने वाले दूसरे विकल्पों की ओर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement

अंग्रेजी न्यूज एजेंसी टॉमसन रॉयटर्स ने इस बारे में एक रिपोर्ट दी है. उसके मुताबिक सोने के दाम गिरने के बाद उसकी मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. फिलहाल तो सोने के दाम ऊंचे स्तर पर रहेंगे, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें इस साल 1,125 डॉलर प्रति औंस रहने की उम्मीद है. 2013 में इसकी कीमतें 1,410 डॉलर थीं. दस सालों में यह पहला मौका था जब सोने के दाम गिरे थे. अंदाजा है कि 2015 में सोने के दाम गिरकर 1,100 डॉलर प्रति औंस हो जाएंगे.

सोने के दामों का रिसर्च करने वालों का कहना है कि 2009 से 2012 तक वित्तीय अनिश्चितता के कारण सोने के बाज़ार में भारी निवेश हुआ था. लोगों ने सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित साधन माना था. लेकिन अब हालात बदल गए हैं और अब प्रोफेशनल निवेशकों के पास पैसे लगाने के लिए बेहतर जगहें उपलब्ध हैं, जहां रिटर्न ज्यादा मिलेगा. अब वे निवेशक जोखिम के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

Advertisement

रिसर्च में कहा गया है कि अगले दो से तीन वर्षों तक लोगों की सोच अलग तरह की होगी. वे सोने को महज एक कमोडिटी समझेंगे. पिछले साल सोने की कीमतें 28 प्रतिशत तक गिर गई थीं क्योंकि निवेशकों ने अपने निवेश से पीछा छुड़ा लिया था.

Advertisement
Advertisement