scorecardresearch
 

खुशखबरी! सोने और चांदी के दाम गिरे

आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. नई दिल्ली की कीमतों के अनुसार, सोने में 175 रुपये तो चांदी में 280 रुपये की गिरावट आई. बताया जा रहा है कि इन धातुओं की मांग में सुस्ती के चलते इसे बेच रहे हैं.

Advertisement
X
सोने की कीमत में गिरावट
सोने की कीमत में गिरावट

आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. नई दिल्ली की कीमतों के अनुसार, सोने में 175 रुपये तो चांदी में 280 रुपये की गिरावट आई. बताया जा रहा है कि इन धातुओं की मांग में सुस्ती के चलते इसे बेच रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ऐसी मंदी इससे पहले कभी नहीं देखी गई.

Advertisement

नई दिल्ली में सोने की कीमत 175 रुपये गिरकर 30,225 प्रति दस ग्राम तक आ गई. चांदी की कीमत 280 रुपये गिरकर 43,670 प्रतिकिलो तक आई. मुंबई में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का दाम क्रमश: 29,850 और 29,700 रहा. यहां चांदी को 44,400 रुपये प्रति किलो पर खरीदा जा सका.

यही नहीं, रुपये में भी डॉलर के मुकाबले आज सुधार देखा गया. रुपया 9 पैसे सुधरकर 61.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुए.

Advertisement
Advertisement