सोने और चांदी में गिरावट का क्रम जारी है. सोमवार को ये दोनों बहुमूल्य धातु चार वर्षों के अपने न्यूनतम पर पहुंच गए. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बिकवाली के दबाव से इनकी कीमतें गिर गईं.
शुक्रवार को भी इन धातुओं में गिरावट आई थी. उस दिन बैंक ऑफ जापान ने बांड खरीदने का आश्चर्यजनक फैसला किया था जिससे वहां की करेंसी येन डॉलर के मुकाबले गिर गई थी. इसका असर चारों ओर पड़ा.
एएनजेड के विश्लेषक विक्टर थियानप्रिया ने कहा कि सोने पर पैसे लगाने को कोई तैयार नहीं है. इसकी कीमतें गिरती ही जा रही हैं क्योंकि मांग नहीं है. सिंगापुर में सोना सोमवार की सुबह एक प्रतिशत गिर गया था. बाद में वह संभला और थोड़ा चढ़ा. बाद में वह 1,169 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. यह जुलाई 2010 के न्यूनतम स्तर 1,161.25 तक जा पहुंचा था.
चांदी के दामों में भी गिरावट हुई और वह गिरकर 15.72 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जो उसके 2010 के न्यूनतम के बराबर है.
भारत में एमसीएक्स में सोना 115 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 26,020 रुपये पर जा पहुंचा है. चांदी भी गिरकर 38,024 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है.